अमरोहा, दिसम्बर 10 -- योगेश हत्याकांड के आठ आरोपियों का गैंग पुलिस ने रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है। 12 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गांव फोंदापुर में योगेश की डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप गांव वारसाबाद निवासी पूर्व प्रधान राजवीर व उसके भाई मनोज चौहान समेत आठ लोगों पर लगा था। दरअसल, योगेश का दिन में राजवीर से विवाद हो गया था। इसके बाद योगेश रात को बाइक से अपने पिता व ताऊ के साथ गजरौला थाने जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में घेरकर आरोपियों ने डंडों से पीटकर योगेश की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पूर्व प्रधान व उसके भाई समेत सभी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। एसपी ने सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी राजवीर पुत्र शीशपाल, नकुल पुत्र सगुवा, अंकित पुत्र सतपाल,...