अमरोहा, जुलाई 2 -- योगेश हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी सभासद समेत दो लोगों ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामले में अभी दो और आरोपी फरार चल रहे हैं। क्षेत्र के गांव फौंदापुर निवासी योगेश चौहान की बीती 12 अप्रैल की रात डंडों व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने गांव वारसाबाद निवासी मनोज चौहान व उसके भाई पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। मनोज चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया था। पुलिस की विवेचना में शहर के मोहल्ला चौहानपुरी निवासी सभासद जोन उर्फ योगेश, राजकुमार व गौरव, गांव पाल निवासी नकुल व अंकित के अलावा गांव मझौला निवासी रमन का नाम भी सामने आया था। पुलिस के दबिश देने पर राजवीर, नकुल, अंकित समेत तीन लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।...