संभल, अगस्त 25 -- थाना क्षेत्र के नगला अजमेरी गांव निवासी भुवनेश कुमार और योगेश कुमार उर्फ दुर्गेश अपने साथियों के साथ 18 अगस्त को गुन्नौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ढाय निवासी ठेकेदार श्रीनिवास के बुलावे पर बबराला में लैंटर डालने गए थे। शाम को मजदूरी मांगने पर विवाद हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर 112 पुलिस पहुंची और मजदूरों को सुरक्षित सेंजना मुस्लिम गांव तक छोड़कर वापस लौट गई। कुछ देर बाद रास्ते में ठेकेदार श्रीनिवास अपने दो दर्जन साथियों के साथ घात लगाकर तैयार मिला और ट्रैक्टर सवार मजदूरों पर पथराव कर दिया। जुनावई मैन चौराहे पर ठेकेदार ने योगेश को ट्रैक्टर से नीचे खींच लिया और हमला किया। मजदूर किसी तरह जुनावई थाने पहुंचे। पुलिस ने घायल योगेश को सीएचसी भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता कर्रु की तहरीर पर श्र...