आगरा, अप्रैल 19 -- पुलिस मुठभेड़ में गोली से घायल आरोपी योगेश ने गैंगरेप की घटना में पीड़िता नाबालिग से कुंडल लूटने और तमंचा से धमकाने के बारे में राज जानने में जुटी है। पुलिस ने उसके पास से सोने का कुंडल बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ में और भी जानकारियां जुटाईं हैं, जिन्हें विवेचना में शामिल किया गया। पुलिस ने आरोपी योगेश को शुक्रवार की देर रात एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से आरोपी पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा था। पुलिस गैंगरेप के मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी ओर पुलिस अब इस मामले में विवेचना को गति देकर जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने के लिए तैयारी में जुट गई है। मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने शुक्रवार की दिन रात बताया कि शहर ...