मेरठ, दिसम्बर 3 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। मेरठ जिला कारागार में बंद योगेश भदौड़ा के शूटर नवनीत उर्फ मीनू ने जेल में कारतूस मंगवाए। नवनीत के दो साथी मंगलवार को मुलाकात पर पहुंचे थे और चेकिंग में उनके पास से 5 कारतूस बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मुकदमा मेडिकल थाने में दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच में लगी है। दूसरी ओर, नवनीत केा अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है और पूछताछ की गई है। योगेश भदौड़ा का शूटर नवनीत उर्फ मीनू निवासी टिमकिया जानी जिला कारागार मेरठ में बंद है। नवनीत से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को परमेंद्र पुत्र सतवीर निवासी पथौली सरूरपुर और सुदेश पुत्र मोमराज निवासी मोहम्मदपुर जानी आए थे। इन दोनों की चेकिंग मुख्य गेट पर ली गई तो परमेंद्र के पास से जेब में 32 बोर के चार कारतूस बरामद क...