बागेश्वर, सितम्बर 29 -- विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा समग्र शिक्षा उत्तराखंड ने विकास खंड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी हुई। विद्यार्थिों ने क्वांटम युग की संभावनाओं और चुनौतियों पर विचार प्रस्तुत किए। इसमें योगेश जोशी विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा प्रथम, उमावि पंत क्वैराली के हर्षित गुरुरानी द्वतीय तथा राउमावि अनारसानी की ज्योति मेहता तृतीय रहीं। निर्णायक नीरज जोशी, संगम साह, नारायण राम थे। प्रधानाचार्य दीप जोशी ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार वितरित किए। उधर राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट में ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी की गई। राउमावि उत्तरौड़ा के साहिल प्रथम, माउमा हाईस्कूल कपकोट की मेघा जोशी द्वितीय तथा इंटर कॉलेज असों के कृष्ण बाफिला तृतीय रहे। नोडल अधिकारी किशोर...