नैनीताल, जून 7 -- नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान का स्थानांतरण कर दिया है। उनकी जगह टिहरी गढ़वाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश कुमार गुप्ता को उच्च न्यायालय का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। योगेश कुमार गुप्ता वर्तमान में उच्च न्यायालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर कार्यरत हैं। उच्च न्यायालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कहकशा खान को उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण, देहरादून में स्थानांतरित किया गया है। शासन की ओर से अधिसूचना जारी होने तक वे उच्च न्यायालय में ओएसडी के पद पर कार्यरत रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...