श्रावस्ती, नवम्बर 20 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिले की कानून व्यवस्था चुस्त बनाए रखने को एसपी राहुल भाटी ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज को स्थानांतरित कर थाना एएचटी का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी रहे निरीक्षक योगेश कुमार सिंह को भिनगा कोतवाली के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह से कटरा थाने में तैनात रहे मुख्य आरक्षी नरसिंह शर्मा को इसी थाने का दीवान बनाया है। भिनगा कोतवाली में तैनात रहे विनय पटेल को अभियोजन कार्यालय, यातायात शाखा में तैनात रहे प्रवीण कुमार राम को सीओ इकौना कार्यालय, यूपी 112 में तैनात रहे महेंद्र यादव को पुलिस लाइन, श्याम बिहारी यादव को एएसपी कार्यालय, आरक्षी विक्राल सिंह को सीओ भिनगा, रितिक पटेल, भगतराम राना, शि...