मथुरा, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती इंटर कालेज माधव कुंज के विद्यार्थीय योगेश कुमार ने तमाम अभावों के बीच अपनी मेहनत और लगन से 93 प्रतिशत अंक हासिल करके जनपद टॉप किया है। इस गुदड़ी के लाल को हर कोई सलाम कर रहा है। लोग मिसाल दे रहे हैं कि यदि सफलता को हासिल करने का जुनून हो तो सब कुछ संभव है। असुविधा व अभाव बाधा नहीं बन सकते। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर योगेश के पिता महाविद्या कालोनी, 80 फुटा रोड पर सैलून की दुकान चलाते हैं। योगेश के बाबा जगदीश ने बताया कि परिवार की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। वह खुद विद्या भारती के स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर काम करते हैं। योगेश के पिता सैलून का काम करते हैं। योगेश पढ़ाई करने के लिए सुबह तीन बजे उठ जाता है। परिवार की स...