अल्मोड़ा, फरवरी 25 -- अल्मोड़ा। शहर कोतवाली को मुखिया मिल गया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने निरीक्षक योगेश उपाध्याय को कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी है। कुछ समय पहले ही कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा के सेवानिवृत्त होने से पद रिक्त चल रहा था। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि नगर से नशा तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाते हुए चोरी, मारपीट और हुड़दंग की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...