अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद शिवाजी प्रखण्ड ने विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर बारहद्वारी स्थित लॉज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के इतिहास और इसकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य वक्ता विभाग प्रचार प्रमुख आरएसएस भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्र सेवा की महत्ता याद दिलाता है। यह संगठन हमेशा से हिंदू समाज की एकता, सुरक्षा और समृद्धि के लिए काम करता रहा है। महानगर मंत्री मयंक कुमार ने कहा कि यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है, बल्कि यह युवाओं में उत्साह और जिम्मेदारी भी पैदा करता है। ऐसे कार्यक्रमों से हमें अपने धर्म और देश के प्रति गर्व का अनुभव होता है और हम सामाजिक एकता को...