मुरादाबाद, जून 18 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग 14 जून से 17 जून तक आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैंपस में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन नए घोषणाएं हुई व सदस्यों को नए दायित्व दिये गए। वहीं मुरादाबाद के योगेन्द्र कुमार को एक बार फिर मुरादाबाद विभाग का विभाग प्रमुख व रितिक चौहान को विभाग संयोजक साथ ही शिवांगी शर्मा को विभाग छात्रा प्रमुख का दायित्व दिया गया। इस कार्यक्रम में मुरादाबाद विभाग से भी 40 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया था। रितिक चौहान,योगेन्द्र कुमार व शिवानी को जिम्मेदारी मिलने पर सभी ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...