हजारीबाग, जनवरी 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड के डाड़ीकला स्थित पंचायत भवन के मैदान में कर्णपुरा विस्थापित विकास समितिने वन भोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ,विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ,पूर्व विधायक सह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद शामिल हुई। मौके पर झारखंड प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि बड़कागांव की हवा एवं प्राकृतिक सुंदरता कश्मीर की तरह है। कंपनियां झारखंड की धरती पर माइनिंग कर रही है ।लेकिन उन्हें हमेशा संविधान के विस्थापन नीति के नियमों के अनुसार काम करना होगा। नीति और नियम के तहत ही जनता को मुआवजा मिलनी चाहिए। मैं अधिकारियों को आदेश दिया हूं कि हजारीबाग प्रमंडल के कमिश्नर के नेतृत्व में जनता एवं कंपनी के बीच वार्ता करावे ।उस वार्त...