हजारीबाग, जनवरी 22 -- केरेडारी,प्रतिनिधि। केरेडारी के पगार कर्बला के पास पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के हड़ताल स्थल के टेंट को गुरुवार की रात पुलिस ने हटा दिया। योगेंद्र साव ने टेंट हटाने का आरोप पुलिस एवं कम्पनी पर लगाया। उन्होंने कहा है कि रात में टेंट हटाना असंवैधानिक कार्य है। टेंट हटाना था तो दिन में हटाया जाता। इसके वावजूद पुनः पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने गुरुवार के सुबह टेंट लगाकर अपने समर्थकों के साथ 22 वां दिन हड़ताल जारी रखा। इस बाबत पगार ओपी प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने बताया कि टेंट कौन हटाया,इसकी जानकारी नहीं है। ज्ञात हो योगेंद्र साव अपनी फैक्ट्री एवं जमीन की उचित मुआबजे की मांग को लेकर 31 दिसम्बर से सीबी कोल माइंस के विरुद्ध हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन इस मामले पर वार्ता करने के लिए कम्पनी के किसी अधिकारी अभी तक नही पहुंचे है...