अमरोहा, अगस्त 19 -- हसनपुर। नगर निवासी पंडित योगेंद्र शर्मा को श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति का अध्यक्ष चुना गया है। सदस्यों ने उनका स्वागत कर जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। सोमवार को नगर स्थित श्रीझारखंड महादेव शिवाला मंदिर परिसर में श्रीशिव महामंडल रामलीला समिति की बैठक हुई। श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने पंड़ित योगेंद्र शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने स्वीकार कर लिया। राकेश अग्रवाल ने बताया कि 15 सितंबर को झंडा पूजन जबकि 20 सितंबर से भगवान श्री राम की लीला का मंचन प्रारंभ किया जाएगा। 24 सितंबर को राम बारात, दो अक्तूबर को रावण दहन, तीन अक्तूबर को श्रीराम-भरत मिलाप शोभा यात्रा एवं चार अक्तूबर को श्रीराम की राजगद्दी का कार्यक्रम किया जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित योगेंद्र शर्मा ने बताया कि बहुत ही सुंदर तरीके से ...