रांची, अगस्त 26 -- रांची। शराब घोटाले की राशि की मनी लाउंड्रिंग के मामले के आरोपी कारोबारी योगेद्र तिवारी के खिलाफ आरोप गठन पर सुनवाई अब 10 सितंबर को होगी। मंगलवार को मामले में आरोप गठन पर सुनवाई के पीएमएलए कोर्ट में सूचीबद्ध थी। लेकिन समय की मांग की गई। जिस पर अदालत ने समय देते हुए 10 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। बीते 21 अगस्त को अदालत उसकी ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका खारिज कर चुकी है। बता दें कि ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में उसे 19 अक्तूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। करीब 11 महीने जेल काटने के बाद जमानत पर बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...