आगरा, अक्टूबर 2 -- विगत दिनों थाना शाहगंज क्षेत्र में धर्मांतरण के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। करीब 80 परिवारों को धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आगरा सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र सोनी के नेतृत्व में सुनील करमचंदानी, धर्मांतरण मामले के वादी घनश्याम हेमलानी सहित समाज के प्रतिनिधि मंडल ने योगेंद्र उपाध्याय का फूल माला अंग वस्त्र पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सिंधी समाज के लोगों ने योगेंद्र उपाध्याय को हनुमानजी का अस्त्र गदा भेंट किया। इस अवसर पर सुभ...