नई दिल्ली, मार्च 9 -- यूपी की सियासत में जहां डबल इंजन की सरकार और मोदी-योगी की जोड़ी के नारे खूब लगते हैं वहीं अक्‍सर विपक्षी दलों के नेता केंद्र और राज्‍य के बीचअनबन और मतभेदों की बात करते हैं। इस बीच एक निजी चैनल के कार्यक्रम मं सीएम योगी आदित्‍यनाथ से इस पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने बड़ी बेबाकी से इसका जवाब दिया। केंद्र से मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं तो एक योगी हूं, मेरा समीकरण किसी से खराब क्‍यों होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे नेता है। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश का पालन करते हैं। अगर हम अफवाहों में पड़ेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे। अफवाहों की परवाह के बगैर हम अपनी राह चल रहे हैं। हमको जो जिम्मेदारी मिली है हम पीएम मोदी के नेतृत्व में उसे आगे बढ़ा रहे हैं। इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में ब...