पौड़ी, फरवरी 8 -- अपने गांव पंचूर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की। मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रधानमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया है। योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देते हुए सीताराम पोखरियाल ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति का बड़ा अनुभव है। राज्य की आर्थिक स्थिति प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों पर निर्भर रहती है, इसीलिए प्रदेश और देश के 85 लाख एनपीएस कार्मिकों को पुरानी पेंशन जरूरी है। सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हर दिन आंदोलन कर रहा है। कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प...