नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- यूपी की योगी सरकार शहरी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त पैसे का इंतजाम करने जा रही है। खासकर नए शहरी क्षेत्र में आने वाले स्थानों पर काम कराने के लिए अनुपूरक बजट से और पैसे की मांग की जाएगी। नगर विकास विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही केंद्रीय योजनाओं में राज्यांश मिलाने के लिए भी बजट में मांग की जाएगी। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था शहरी क्षेत्र के हर स्थानों पर भी पहुंचाने के लिए पैसे की मांग की जाएगी। माना जा रहा है कि नगर विकास विभाग करीब 2000 करोड़ रुपये की मांग करने जा रहा है। राज्य सरकार शहरी दायरे को लगातार बढ़ाती जा रही है। मौजूदा समय शहरी दायरा 22 प्रतिशत के आसपास है। इसे बढ़ाकर करीब 33 फीसदी करने की तैयारी है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर करने के लिए शहरी दायरा बढ...