लखनऊ, अप्रैल 14 -- - त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत होगा निर्माण, दोनों डीएम को भेजा गया पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार सड़कों का नेटवर्क और बेहतर करेगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लखनऊ और वाराणसी में 100 से ज्यादा सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की गई है। दोनों ही जगहों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण करवाया जाना है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। दोनों जिला अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि पर्यावरणीय मंजूरी और अन्य स्वीकृतियों के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएं। लखनऊ में 25 और वाराणसी में 77 सड़कों के न...