लखनऊ, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार रोजगार दिलाने के लिए बड़ी योजना शुरू करेगी। इसके तहत हर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल इम्प्लायमेंट जोन बनेंगे। इसके लिए हर जिले में कम से कम 100-100 एकड़ जमीन चिन्हित की जाएगी। इन पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे। उद्यमियों को यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर एमएसएमई विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसका मकसद स्थानीय स्तर पर कुशल व प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार दिलाना है। इम्प्लायमेंट जोन के केंद्र में जिला उद्योग का कार्यालय भी बनेगा। जहां पहले से जिला उद्योग केंद्र चल रहे हैं, वह यहां शिफ्ट होंगे। निवेशकों व उद्यमियों की नई परियोजनाएं लगाने व उन की सारी समस्याओं का समाधान यहीं से होगा। जिले की मुख्य ...