गोरखपुर, मार्च 7 -- जालसाजीगोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री (चेयरमैन) का पद दिलाने के नाम पर गोरखपुर के एक शख्स से 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बशारतपुर के रहने वाले डीआर लाल ने लखनऊ के रहने वाले आर्थर कौकर नाम के शख्स पर कैंट थाने में 15 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। डीआर लाल का दावा है कि उन्होंने ये रुपये 13 अप्रैल 2023 को शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च के पास दिए थे। रुपये लेने के बाद आर्थर कौकर ने दो महीने में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बनवाने का दावा किया था। समय बीतने के बाद डीआर लाल ने रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी डीआर लाल ने कैंट पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि लखनऊ के मीरानपुर पिनवत दरोगा खेड़ा बंथरा सिकंदरपुर निवा...