मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सोमवार को विकास भवन के सभागार में राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि योगी सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। जिस कारण मुजफ्फरनगर बदला है। उन्होंने कहा कि आज सभी बदलते मुजफ्फरनगर को देख रहे है। अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगा है। बदमाश और माफिया प्रदेश छोडकर चले गए है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उद्यमी, व्यापारी, दुकानदार, आम आदमी और महिलाए सुरक्षित है। राज्यमंत्री ऊर्जा एंव वैकल्पिक ऊर्जा विभाग सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि बाढ ग्रस्त क्षेत्र पुरकाजी का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान लोगों से वार्ता की गई है और उनसे सुझाव भी लिए गए है। इस दौरान लोगों को राहत सामग्री आदि भी पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण आज सभी को परेशानी हो रही है। शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखने के लिए अधिका...