बाराबंकी, नवम्बर 13 -- बाराबंकी। पशुधन एवं दुग्ध विकास तथाा राजनैतिक पेंशन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार में और समाजवादी पार्टी में जमीन आसमान का अंतर है। जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे तब गाय कसाई को देखकर कांपती थी, अब योगी सरकार में गाय को देखकर कसाई कांपता है, इतना अंतर है। प्रदेश सरकार देशी गायों के संरक्षण पर कार्य कर रही है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए पशुपालन विभाग की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं। जिससे किसान पशुपालन का कार्य करें और आय बढ़ाएं। कैबिनेट मंत्री श्री सिंह गुरुवार को लोकसभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि ठण्ड से मवेशियों को बचाने के लिए टाट की बोरियों और अलाव की व्यवस्था करें। गो आश्रय स्थलों पर समय समय पर जांच करते रहे। सत्यापन में कोई लापरवाही मिले तो कार्रवाई करें...