नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें डीजीपी मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक पद पर सम्बद्ध रहे आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को भी नई जिम्मेदारी मिल गई है। उन्हें पुलिस उपायुक्त लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के पद पर तैनात किया गया है। 2013, 2014, 2015 और 2018 बैच के कुल चार आईपीएस अधिकारियों के नाम ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यूपी में एक बार फिर सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तबादला सूची में सबसे पहले आईपीएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव का नाम है जिन्हें लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के पद से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय के पद पर भेजा गया है। यह भी पढ़ें- इसलिए उन...