नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा के सभी प्रमुख पोर्टल/ एप एवं लिंक का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों के नाम जारी निर्देश में कहा है कि वे माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के लिए डैशबोर्ड (https;//trackshiksha.in) पर उपलब्ध पोर्टल व मोबाइल एप के नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि कई जिलों के माध्यमिक स्कूलों में या तो अध्यापकों/प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों को इन पोर्टल व मोबाइल एप की पूर्ण जानकारी नहीं है या इनका प्रभावी उपयोग नहीं किया जा रहा है। ...