लखनऊ, जून 28 -- योगी सरकार ने प्रदेश के चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम बदल दिया है। अब ये इंजीनियरिंग कॉलेजों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, गोंडा व मैनपुरी में स्थापित किए गए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों को महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रतापगढ़ का नाम भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रखा गया है। ऐसे ही राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर का नाम सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बस्ती को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा का नाम मां पाटेश्वरी देवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय इंजीनयरिंग कॉलेज मैनपुरी का नाम ...