लखनऊ, दिसम्बर 7 -- यूपी में अब निकायों की आय बढ़ेगी। योगी सरकार ने इसको लेकर इंतजाम कर दिया है। इसको लेकर निकाय ग्राम समाज से शहरी क्षेत्र में भूमि को संरक्षित करेंगे। इन भूमियों पर बोर्ड से प्रस्ताव पास कराकर आवासीय व व्यवसायिक योजनाएं लाएंगे। निकायों को इससे आय होगी और वे इसके सहारे आय के संसाधन भी बढ़ा सकेंगे। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है और जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। राज्य सरकार निकायों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, जिससे उन्हें हर छोटे-मोटे कामों के लिए शासन के आगे हाथ न फैलाना पड़े।चिह्नित होगी ऐसी भूमि प्रदेश का शहरी दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शहरी आबादी 17 प्रतिशत से बढ़कर मौजूदा समय करीब 22 प्रतिशत हो गई है। इसे बढ़ाकर 33 से 35 प्रतिशत तक ले जाना है। शहरी दायरा बढ़ाने के साथ निकायों के पास ग्राम समा...