नई दिल्ली, मार्च 18 -- यूपी की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक शिक्षा केंद्रों में बदलने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी कड़ी में 'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्रेटर नोएडा के मथुरापुर में 1.30 करोड़ रुपये की लागत से हाईटेक सरकारी स्कूल बनाया गया है। जिसका उद्घाटन 19 मार्च को किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह स्कूल का उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में स्कूल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक कदम है। आधिकारिक बयान के अनुसार, छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए स्कूल को स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड, लैब और शिक्षा सुविधाओं से लैस हैं। बयान में कहा गया है कि वर्तमान में 90 छात्र एनरोल हैं और सरकार का लक्ष्य आगामी सत्र में एडमिशन क...