नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- यूपी की योगी सरकार ने साल के आखिरी दिन सचिवालय के अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है्। सचिवालय सेवा के सृजित विशेष सचिव के आठ पदों पर बुधवार को पदोन्नति दे दी गई। इसके साथ ही नौ उप सचिव को संयुक्त सचिव बनाया गया है। कुंवर मकरंद, देवी शंकर शुक्ला, लाल बहादुर यादव, डा. ध्रुवपाल, अवधेश कुमार खरे, प्रेम कुमार पांडेय, आनंद प्रकाश सिंह और नीरजा सक्सेना को संयुक्त सचिव से विशेष सचिव बनाया गया है। पदोन्नति के बाद उन्हें उसी विभाग में रखा गया है। अजीत प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, उदयवीर सिंह राठौर, धर्मेंद्र मिश्र, रवींद्र नाथ सिंह, अजय कुमार तिवारी, सुनील कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मिश्र और अमिताभ श्रीवास्तव को उप सचिव से संयुक्त सचिव बनाया गया है। मोहम्मद वकील व नीलम बाजपेयी को समीक्षा अधिकारी से अनुभाग अधिकारी के पद...