बलिया, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अब ग्रेटर नोएडा से बलिया तक प्रस्तावित आठ लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण अब नहीं कराएगी। इसका निर्माण मेसर्स जेपी गंगा इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड को कराना था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। दरअसल, ग्रेटर नोएडा से बलिया तक आठ लेन एक्सप्रेसवे का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रदेश के पूर्वी जिलों से जोड़ना था। लेकिन यूपीडा का कहना है कि मौजूदा समय में यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पहले से ही इस जरूरत को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में अलग से एक और आठ लेन एक्सप्रेसवे बनाने की आवश्यकता नहीं बची है। इसी वजह से परियोजना को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।2008 में पर...