लखनऊ, अप्रैल 22 -- -प्रयागराज और अयोध्या से वाराणसी तथा सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन -इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए वाराणसी में 4 और सोनभद्र में बनकर जल्द तैयार होगा एक चार्जिंग स्टेशन लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों से धार्मिक शहरों की यात्रा कराएगी।धर्मनगरी काशी, तीर्थराज प्रयागराज, रामलला की जन्मस्थली अयोध्या और सोनभद्र का सफर इलेक्ट्रिक एसी बसों से होगा। इसे देखते हुए योगी सरकार वाराणसी और सोनभद्र में चार्जिंग स्टेशन बनवा रही है। सरकार के इस पहल से सुगम यात्रा के साथ हीपर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। बनाये जा रहे पांच चार्जिंग स्टेशन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि प्रयागराज रीजन और अयोध्या रीजन से वाराणसी और सोनभद्र के लिए इल...