लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार लखीमपुर के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में गैंड़ों के संरक्षण के लिए दो नए राइनो रिहैब्लिटेशन सेंटर (आरआरए) बनवाएगी। इस परियोजना के लिए विभाग को एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। इस रकम का इस्तेमाल गैंडों और अन्य संकटग्रस्त वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास के दीर्घकालिक संरक्षण, उनकी निगरानी के लिए प्रशिक्षण कार्य, औषधि और उपकरणों की खरीद में होगा। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के डिप्टी डायरेक्टर रंगाराजू ने बताया कि दोनों केंद्रों में गैंडों को खुले जंगल में विशेष मानिटरिंग के साथ रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...