नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार की सुबह-सुबह योगी सरकार को थैंक यू बोला है। मायावती ने सोशल मीडिया ऐक्स पर पोस्ट कर लिखा कि कानपुर के प्रसिद्ध बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने का यह अति-विवादित प्रस्ताव रद्द किये जाने की आज मीडिया में खबर छपी है, जिसका स्वागत और यूपी सरकार को इसके लिये धन्यवाद भी है। उम्मीद है कि सरकार आगे अन्यत्र कहीं भी ऐसा कोई विवाद खड़ा करने के षडयंत्र को गंभीरता से लेकर इसके विरुद्ध सख़्ती करेगी ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाए। दरअसल,कानपुर में इंदिरानगर के गौतम बुद्धा पार्क में शिवालय पार्क बनाने को लेकर सियासी विवाद छिड़ा तो नगर निगम ने यू-टर्न ले लिया। बसपा सुप्रीमो मायावती और तीन सांसदों ने ऐक्स पर मैसेज करके आपत्ति जताई। पार्षद ने विरोध...