लखनऊ, अप्रैल 28 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू कराए गए सुधार कार्यों से निकायों की आय में 44.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021-22 में 2494 करोड़ रुपये राजस्व मिला था और वर्ष 2024-25 में 5568 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। प्रदेश के 17 नगर निगमों से लगभग 82 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति हुई है। इसमें लखनऊ पहले स्थान पर रहा। कुल संग्रह में 42 प्रतिशत हिस्सा गैर-कर राजस्व का है। सिंगल यूज्ड प्लास्टिक पर कार्रवाई से 4.24 करोड़ रुपये जुर्माना मिला। नगर निगमों में 82 प्रतिशत लगभग 4586 करोड़ रुपये वसूली हुई है। लखनऊ ने सर्वाधिक 1355.32 करोड़ रुपये वसूला, कानपुर 720.62 करोड़, गाजियाबाद 609.89 करोड़, प्रयागराज 327.83 करोड़ और आगरा, वाराणसी, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली व गोरखपुर की वसूली 100 करोड़ से अधिक रही। नगर पालिका परिषदों ने 732 करोड...