नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यूपी की योगी सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने बड़ा ऐक्शन लिया। दयालु ने कार्रवाई करते हुए निदेशक होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि विगत दिनों हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमिताओं को लेकर प्रो. वर्मा पर गंभीर आरोप लगे थे। जानकारी मिलने पर मंत्री दयालु ने सभी ट्रांसफर निरस्त कर दिए थे और जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद और और भी अनियमितताएं सामने आईं। इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आयुष मंत्री डॉ. दयालु मिले थे। उन्होंने सीएम योगी को मामले की जानकारी दी। सूत्रों की मानें तो इसके बाद निदेशक वर्मा खुद को बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मारे। लेकिन मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते निदेशक होम्योपैथी नहीं बच पाए । निदेशक होम्योपैथी पर कार्रवाई हो गई है।...