लखनऊ, जुलाई 21 -- -योगी सरकार ने पिछले एक साल में गंभीर अपराध हत्या, पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, डकैती, लूट के मामलों में अपराधियों को दिलायी सजा -हत्या के 3,411, पॉक्सो एक्ट के 6,075, डकैती के 174 और लूट के 740 अपराधियों को दिलायी गयी सजा -योगी सरकार ने कोर्ट में प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के अाधार पर दिलायी सजा, 47 हजार से अधिक मामले किये गये थे चिन्हित -कोर्ट ने 19 हजार से अधिक मामलों का किया निपटारा, नवाचारों से सजा दिलाने के मामलों में आई तेजी लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार ने जीरो टालरेंस नीति के तहत न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला, बल्कि कोर्ट में प्रभावी पैरवी और साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को सजा दिलायी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एक वर्ष पहले आपरेशन कन्विक्शन चलाया गया। आपरेश...