वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 10 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती पर जिस बदमाश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट लगाया, जिसे मकान जब्त कर उजाड़ दिया गया। वह भी कानून के शिकंजे से बाहर निकल आया। इसी मामले ने जिले में जालसाजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई का रास्ता खोला था, लेकिन खुद पुलिस की जांच की खामियों का फायदा उठाकर बच गया। हाईकोर्ट ने गैंगस्टर की कार्रवाई निरस्त कर दी। पीड़िता ने दोबारा कार्रवाई की अर्जी लगाई तो पुलिस फिर से उसकी फाइल पलट रही है। महादेव झारखंडी की रहने वाली बिन्दू देवी ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में अपनी व्यथा रखी थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपित ओमप्रकाश पांडेय के मोहद्दीपुर स्थित आलीशान मकान को जब्त कर लिया था। इस कार्रवाई ने पूरे जिले में संदेश दिया था...