लखनऊ, मई 9 -- योगी सरकार की पहल पर बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनशिप से यूपी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनने जा रहा है। इसको लेकर यूपीडा ने नई गति देने की तैयारी की है। नॉलेज, फाइनेंस और स्किल के समन्वय से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनाने की योजना है। नॉलेज पार्टनर बने आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू यूपीडा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू को नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है। आईआईटी कानपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ड्रोन्स/यूएएस और क्लाउड सीडिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहा है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर टेक्नोपार्क, जो कि इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर केंद्रित एक सेक्शन-8 कंपनी है, संचार एवं अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में यूपीडा के साथ मिलकर कार्य कर रही है। दू...