कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाइक रैली निकाली। रैली गुरुदेव टॉकीज से प्रारंभ होकर काली मठिया मंदिर, शास्त्री नगर तक निकाली गई। दूसरी यात्रा जरीब चौकी से होते हुए घंटा घर तक निकाली गई। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि रैली का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा की जिला इकाई कानपुर उत्तर के अध्यक्ष शिवांग मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक सुरेंद्र मैथानी, उमेश निगम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...