लखनऊ, फरवरी 22 -- अपने कामधंधे के लिए बगैर कर्ज व बैंक गारंटी के पांच लाख रुपये की लोन योजना को लेकर युवाओं में खूब जोश देखने को मिल रहा है। यही नहीं यह योजना 500 तरह के बिजनेस मॉडल भी बताती है। इससे क्षमता व कौशल के हिसाब बिजनेस मॉडल का चयन कर युवा बेरोजगारों के लिए अपना उद्योग लगाना अब आसान हो गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना को शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और इस योजना को जानने समझने की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। योगी सरकार इस योजना को स्वरोजगार की दिशा में गेमचेंजर मान रही है। लाभार्थियों की सुविधा के लिए एमएसएमई विभाग ने एक कॉल सेंटर बनाया है। इस पर रोजाना पांच कॉल प्रति घंटा आ रही है। यानी रोजाना 4000 कॉल पूछताछ के लिए आ रही हैं। इसमें युवाओं को बताया जा रहा है कि कैसे आवेदन करना है और कैसे लोन मिलेगा और किस तरह का उद्य...