लखनऊ, मई 25 -- -नई दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में सीएम योगी ने प्रस्तुत की प्रोजेक्ट अलंकार की उपलब्धियां - बैठक में आए मुख्यमंत्रियों ने की प्रोजेक्ट अलंकार की जमकर सराहना, अपने प्रदेशों में लागू करने की जताई इच्छा - अक्टूबर 2021 से यूपी के सरकारी माध्यमिक स्कूलों के कायाकल्प के लिए योगी सरकार चला रही है योजना - आजादी के बाद से खस्ताहाल हो चुके स्कूलों की सुधारी जा रही दशा, बच्चों को दी जा रही अत्याधुनिक सुविधाएं - नई कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, साफ पानी और शौचालय से युक्त बनाए जा रहे यूपी के सरकारी स्कूल - 35 पैरामीटर्स के आधार पर सरकारी स्कूलों में बढ़ाई जा रही अवस्थापना सुविधा - योजना के अंतर्गत प्रदेश के 7 जिलों में स्थित 11 संस्कृत विद्यालयों का भी हुआ है कायाकल्प - 2024 की वार्षिक शि...