अयोध्या, जून 13 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के तहत अयोध्या में मंदिरों का कायाकल्प और पर्यटन विकास तेजी से हो रहा है। विकास खंड तारुन के ऐतिहासिक कम्हारिया बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। एक करोड़ रुपये की लागत से चल रहे इस परियोजना के अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है, जो क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान देगा। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि योगी सरकार के विजन के अनुरूप अयोध्या को विश्व स्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कम्हारिया बाबा मंदिर स्थानीय लोगों के आस्था का प्रमुख केंद्र है। अब पर्यटकों और श्रद्धालुओ...