लखनऊ, अगस्त 26 -- -सीएम योगी के निर्देश पर सोलर पैनल के इंस्टालेशन, सोलर पैनल, लाइटिंग, ईवी चार्जिंग के कार्यों में महिलाओं को जोड़ा जाएगा -सीएम योगी के मार्गदर्शन में यूपीएसआरएलएम की ओर से डीईडब्लयूईई(डीसेंट्रलाइज़ड इनर्जी फार वीमेन्स इकनामिक इम्पावरमेंट) कार्यक्रम का बुधवार को किया जा रहा आयोजन लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सोलर पैनल, लाइटिंग, ईवी चार्जिंग समेत सोलर आधारित योजनाओं में भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला सूर्य सखी से जोड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बुधवार को यूपीएसआरएलएम की ओर से डीसेंट्रलाइज़ड इनर्जी फार वीमेन्स इकनामिक इम्पावरमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका वर्ष 2030 तक एक लाख महिला नेतृत्व वाले उद्यमों तक डीआरई (डीसेंट्रलाइज़ड रिन्यूएबुल इनर्जी को पहुंचाना है।...