नई दिल्ली, जून 16 -- यूपी की योगी सरकार कानपुर को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने जा रही है। कानपुर महानगर विकास विजन- 2030 के तहत कानपुर को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीएसआईडीए) कानपुर के भीमसेन के निकट नए डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) कॉरिडोर के 500 एकड़ क्षेत्र में एक अत्याधुनिक ईवी पार्क की स्थापना की जाएगी। समीक्षा बैठक दौरान विभाग के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 700 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत विकसित की जाएगी, जो कानपुर को इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में अग्रणी बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन...