लखनऊ, जून 10 -- योगी सरकार लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों की सालों पुरानी मांगों को पूरी करने जा रही है। राजस्व परिषद द्वारा भेजे गए उनके वाहन भत्ता बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर उच्च स्तर पर सहमति बन गई है। लेखपालों को 1500 और राजस्व निरीक्षकों को 2000 रुपये दिए जाने का विचार है। राजस्व विभाग जल्द ही इस संबंध में शासनादेश जारी करने की तैयारी कर रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय 30873 लेखपाल और 4281 राजस्व निरीक्षक काम कर रहे हैं। इनका मुख्य काम सर्वे का होता है। हर तरह के कामों में इन्हें लगाया जाता है, लेकिन भत्ता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों का वाहन भत्ता बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव राजस्व परिषद द्वारा शासन को भेजा गया था। राजस्व परिषद ने हाल ही में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया था। इसमें परिषद के कामों की...