हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता में शुक्रवार को मुख्य अतिथि उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत ने भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि बीते आठ सालों में योगी सरकार प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करने में विफल रही है। प्रेसवार्ता की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने की। संचालन शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने किया। प्रदेश प्रवक्ता ने जिले की बदहाल सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी सवाल उठाए। कहा कि उपमुख्यमंत्री का गृह जनपद होने के बावजूद यहां रेडियोलॉजिस्ट तक उपलब्ध नहीं है, जिससे लोगों को जांच के लिए सीतापुर जाना पड़ता है। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि शाहाबाद में भाजपा नेता की हत्या कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। जिला महामंत्री एवं प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अजीत व...