लखनऊ, सितम्बर 23 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के राष्ट्रीय सह-संयोजक एवं सांसद सीपी जोशी ने कहा कि इस अभियान में भारत को केवल उपभोक्ता नहीं बल्कि विश्व का निर्माता और मार्गदर्शक बनाने का संकल्प निहित है। यह अभियान स्थानीय उद्यमों, कुटीर उद्योगों, किसानों, नवाचार और युवाओं की ऊर्जा को एकजुट कर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का माध्यम है। सीपी जोशी ने ये बातें मंगलवार को लखनऊ के विश्वैसरैया सभागार में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) कार्यक्रम इस अभियान का जीवंत उदाहरण है। जिस प्रकार प्रदेश के प्रत्येक जिले की पारंपरिक पहचान को बढ़ावा देकर वहां के उत्पादों को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार से जोड़ा गया है, वह आत्मनिर्भर भारत के सपने को स...