कानपुर, जुलाई 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों को लेकर कानपुर मंडल के विधायकों संग बैठक की। जिले के विधायकों ने सीएम से सड़कें, फ्लाईओवर,सीवर लाइन और कनेक्टिविटी वाले मार्गों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव दिए। सीएम ने आश्वस्त किया है कि पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों के कायाकल्प के लिए पैसा रिलीज होने लगा है। जल्द ही कानपुर की तस्वीर अलग दिखेगी। इस दौरान विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गोविंदपुरी स्टेशन और पुराना पुल के समानांतर फ्लाईओवर, पनकी पड़ाव क्रासिंग पर फ्लाईओवर चर्चा की। सीएम ने कहा कि इन सब पर विचार होगा। एमएलसी मानवेंद्र सिंह और अविनाश चौहान ने सड़कें, पार्क सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव दिए। विधायक अभिजीत सिंह सांगा, नीलिमा कटियार, महेश त्रिवेदी, राहुल बच्चा सोनकर, सरोज कुरील सहित अधिकतर विधायकों ने सड़कों पर अपना फोकस रखा। महेश त्...